क्या आप जानते है. कुछ बेहतरीन paisa kamane wala app के बारे में जिसे खेलकर, इस्तेमाल कर तथा कुछ सवालो के जवाब देकर आप अपने जरुरत तथा ख्वाहिशो को पूरा करने के लिए पर्याप्त पैसे कमा सकते है.

जैसा की आप सभी जानते है, की पैसे कमाने वाले अप्प्स का प्रचलन काफी समय पहले भी था. और आगे भी रहेगा. क्युकी ऑनलइन मार्केट में दिन-प्रतिदिन एक न एक नया अप्प लांच हो जाता है. मगर उन सभी अप्प्स पर ट्रस्ट कर पाना मुश्किल है.
- Best Free Paytm Cash Earning Websites के बारे में जानें.
क्युकी अधिकतर नकली paisa kamane wala app भी गूगल प्ले स्टोर पर Published होती हैं. इसी कारण से एक समय मै भी उन अप्प्स का शिकार हो चूका हूँ.
इसीलिए आज हम जानेगे कुछ ट्रस्टेड companies द्वारा बनाये गए पैसे कमाने वाले अप्प्स के बारे में…
हमने इन 25+ मोबाइल से पैसे कमाने वाले लिस्ट में उन 59+ Chinese एप्लीकेशन जैसे : वीगो वीडियो तथा अन्यों को शामिल नहीं किया है. जिसे भारतीय सरकार द्वारा Ban कर दिया गया है. तो चलिए जानते है उन ट्रस्टेड और Genuine अप्प्स के बारे में.
अनुक्रम
पैसा कमाने वाले अप्प – Earning Apps In Hindi
#1 Winzo Paise kamane wala app
Winzo App को हमने पहले स्थान पर इसलिए रखा है क्युकी इस अप्प की मददत से आप महीने हजारो रुपये कमा सकते है. इसे गूगल प्ले स्टोर पर Users ने 4.0 की Ratings देकर सम्मानित किया है.
इस अप्प में अप्पको पैसे कमाने के काफी सारे विकल्प मिल जायेगे. इसमें आपको अनेक तरीके के Online Games मिलेंगे जिसमे आपको अपने प्रतिद्वंदी को हराने पर जीते हुए पैसो को आपके Live अकाउंट में भेज दिया जाता है.
तथा इस अप्प में आपको अपने दोस्तों को रेफेर करने पर 27 रूपए तक दिए जाते है. मगर इसके नए रेफेर सिस्टम में Referal के पैसे कुछ stages को पूरा करने के बाद ही दिया जाता है.
इसे भी पढ़े :
तथा रेफेर किये हुए पैसो को गेम खेलने के बाद ही आप अपने पैसो को Withdraw कर सकते है. तो चलिए जान लेते है इसके 4 स्टेप्स रेफेरल प्रोग्राम के बारे में.
1. Install & Verify (Login) | ₹05 |
2. Friends 1st Add Cash | ₹20 |
3. When Friend Plays 10 Games In Winzo | ₹02 |
4. Friend Add 5 Referals | ₹10 |
#2 Big Cash Paisa kamane wala app
यह एक काफी पुराणी और ट्रस्टेड अप्प है क्युकी ये लोगो को काफी पहले से आज तक पेमेंट देती आयी है. Big Cash App की पहली खासियत यह है की यह App Withdraw किये गए पैसो को तुरंत आपके पेटम अकाउंट में भेज देती है.
तथा आप इस अप्प में पेटम से पैसे जोड़ कर भी आप गेम्स को खेल सकते है. और खेल ख़त्म होने के बाद पैसे आपके Big Cash के अकाउंट में चली जाएगी.
Winzo अप्प की तरह ही इसमें भी रेफेर सिस्टम दिया गया है. मगर यह 2 स्टेप्स रेफेर प्रोग्राम है. इस अप्प को अगर आप किसी को अपने लिंक से शेयर करते हो, तो आपको जिंदगीभर पैसे आते रहेंगे.
ये बात सुनने में थोड़ा अटपटा सा है. मगर इसके रेफेर प्रोग्राम में यह साफ़ साफ़ बताया गया है की जब भी आपका दोस्त बिग कॅश अप्प में ₹100 या उस से ज्यादा पैसे Add करता है. तो आपको हरबार 20-20 रुपये मिलते जायेगे.
1. When User Register With His Facebook Account | ₹15 |
2. When Adds Money In Account ₹100 Or More | ₹20 |
स्टोर Ratings : 4.2
#3 Databuddy (Cashbddy) Paise kamane wale app
Cashbuddy अप्प में आपको सबसे ज्यादा पैसे कमाने के विकल्प मिलेंगे. इसमें आप अप्प डाउनलोड कर तथा ऑनलाइन शॉपिंग कर के भी आप पैसे Earn कर सकते हो. यह वाकई में कम समय तथा काम मेहनत में ज्यादा पैसे कमाने का एक बेहतरीन विकल्प है.
ये अप्प पहले Databuddy के नाम से प्ले स्टोर पर Published था. मगर Present समय के हिसाब से इस अप्प ने अपडेट में Databuddy अप्प का नाम तथा फीचर्स को बदलकर Cashbuddy कर दिया.
इस एप्लीकेशन को मैंने भी काफी दिनों तक इस्तेमाल किया है. और मै विश्वास से कह सकता हु की ये सचमुच में एक शानदार paise kamane wali app है.
1. Refer A Friend | ₹20 |
2. When Your Friend Redeem Money For the 1st Time | ₹30 |
स्टोर Ratings : 4.3
#4 Taskbucks Paise kamane wala app
Taskbucks एक अप्प Downloading स्टोर से मिलता जुलता अप्प है. मगर गूगल प्ले स्टोर या फिर किसी भी अप्प स्टोर से अप्प डाउनलोड करने पर पैसे नहीं मिलते है.
लेकिन अगर इस अप्प के जरिये आप किसी भी अप्प को डाउनलोड करते हो तो आपको इनाम के तौर पर पैसे दिए जाते है. तथा इसमें डेली सर्वे पूरा कर के भी पैसे कमाए जा सकते है.
जैसे-जैसे ये अप्प पुराणा होता जाता है. इसमें नए नए पैसे कमाने के Options जुड़ते जाते है. उदाहरण के तौर पर Quiz तथा स्पिन और Earning Games.
इसकी एक खास बात है की आप इस अप्प से ही Direct मोबाइल रिचार्ज कर सकते है. तथा बचे हुए पैसो को mobikwik या paytm में Instant ट्रांसफर कर सकते है.
इस आप्लिकेशन को शेयर करने पर आपको पैसे दिए जाते है. मगर जैसे जैसे आप अपने दोस्तों को invite करते जायेगे वैसे वैसे आपके इनविटेशन के पैसे बढ़ते जायेगे.
1. When You Invites Your 1st Friend | ₹18 |
2. When You Invites Your 2nd Friend | ₹20 |
3. When You Invites Your 3rd Friend | ₹25 |
स्टोर Ratings : 4.2
#5 Fanmozo Paisa kamane wala app
अगर आपको क्रिकेट और Outdoor गेम्स का शौख है तो ये पैसे कमाने वाली अप्प आपही के लिए है. क्युकी इसमें आप अपने मन पसंदीदा प्लेयर्स को चुन कर एक टीम बना सकते है. और गेम के ख़त्म होने पर अगर आपकी टीम जीतती है. तो आपको रैंकिंग के हिसाब से पैसे दिए जायेगे.
अगर हम आपको Example से समझाने की कोशिस करे तो …
:- आज भारत और पाकिस्तान के बीच एक मैच है. तो हमने अपने 11 मनपसंदीदा players को चुनकर एक भारतीय Cricketers का टीम बना ली.
और अगर हमारे द्वारा चुने गए खिलाडी अच्छा खेले और हमारी चुनी गयी टीम जित गयी. तो और लोगो के चुने गए भारतीय खिलाड़िओ से तुलना कर हमारे रैंकिंग के हिसाब से पैसे दिए जायेगे.
इसमें आप फ्रूट Cut गेम्स तथा अलग प्रकार के खेल खेलकर भी आप Self Earning कर सकते है.
तो चलिए अब एक नजर हम Fanmozo के रेफेरल सिस्टम पर भी डाल लेते है.
1. When You Invites Your Friend | ₹150 |
2. Get 50% Of Your Friends 1st Deposit | ₹50% |
स्टोर Ratings : 4.0
#6 MPL Mobile Premier League Paise Kamane Wala App
Mpl मोबाइल प्रीमियर लीग के नाम से भी जाना जाता है. तथा इसमें आपको ढेरो सारे Pubg तथा फ्री फायर जैसे पॉपुलर गेम्स के टूर्नामेंट्स कराये जाते है जिन्हे खेलकर आप महीने के अच्छे खासे पैसे कमा पाएंगे.
Pubg तथा बैटल shooter गेम्स के Players के लिए तो Mpl एक वरदान जैसा है क्युकी इसमें आप टोकन की मददत से गेम्स को खेल सकते हो. और गेम्स को जितने के बाद 50 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक भी मिलते है.
इसमें पैसे कमाने के लिए अनगिनत Options उपलब्ध है. आप इस अप्प का कुछ समय इस्तेमाल करके अपने पॉकेट मनी के पैसे कमा सकते है.
इस अप्प में आप बिना किसी Security के दिक्कत के आप अपने पेटम से पैसे जोड़ सकते है. क्युकी ये एक काफी ज्यादा ट्रस्टेड Company द्वारा बनाई गयी application है. तथा इसके ब्रांड अम्बेसडर भारतीय टीम के कप्तान स्वयं विराट कोहली है.
इस एप्लीकेशन का रेफेरल प्रोग्राम मुझे उतना ज्यादा पसंद नहीं आया. क्युकी ये अप्प प्रति रेफेरल सिर्फ ₹9 रुपये ही देती है. तथा इनविटेशन के पैसो को आप Direct पेटम में सेंड नहीं कर सकते है.
1. When You Invites Your Friend | ₹9 |
स्टोर Ratings : 4.5
#7 Google Openion Rewards – Dollar Kamane Wala App
Google जो की इंटरनेट की दुनिया में सर्वश्रेस्ट और Secure माना जाता है. गूगल को जो भी अप्प या वेबसाइट पसंद आ जाती है वो उसे झट से खरीद लेता है.
मगर Google Openion Rewards गूगल ने खुद से डिज़ाइन तथा डेवेलोप किया है. इस एप्लीकेशन की मदद से गूगल हमसे हमारे Openions के बदले हमें पैसे देता है.
इस एप्लीकेशन में 1-2 दिन में नए नए tasks (Surveys) दिए जाते है. तथा उन (सवालो के जवाब देने) Tasks को पूरा करने के बाद हमें पैसे दिए जाते है.
अगर आप इस एप्लीकेशन पर Active रहेंगे तो आपको ज्यादा से ज्यादा surveys दी जायेगी, जिसे पूरा कर आप paise kama सकते है.
स्टोर Ratings : 4.3
#8 Qureka – Dollar Kamane Wala App
Qureka एक quiz अप्प है जिसमे आपको पूछे गए सवालो के जवाब देना होता है. तथा कुइज़ के ख़त्म होने पर आपको पैसे दिए जाते है.
इसमें आपको डेली ₹50000 से लेकर ₹100000 तक के quizes खेलने को मिलेंगे जिसे जीतकर आप अच्छी खासी Earning कर सकते हैं। आप अपने जीते गए पैसो को अपने paytm और बैंक अकाउंट में विथड्रॉ कर सकते है.
इस एप्लीकेशन की एक और शानदार बात है. इसकी रेफेरल सिस्टम अगर आप अपने दोस्तों को कुरेका अप्प में अपने रेफेरल कोड के द्वारा जुड़वाते हो. तो आपको हर बार उसके जीते हुए पैसो में से 25 से 50 परसेंट पैसे मिलेंगे जब भी आपका दोस्त गेम को जित जाता है.
स्टोर Ratings : 4.2
#9 Rozdhan – Dollar Kamane Wala App
अगर आपको Surveys और Tasks को पूरा करने में मज़ा आता है. तो आप इस आप्प को काफी Enjoy करेंगे। क्युकी इसमें आपको डेली सर्वे और वीडियोस मिलते है. जिसे पूरा करने और देखने के बाद आपको Coins दिए जाते है.
इस App को डाउनलोड करते ही आपको ₹25 रुपये मिल जाते है. तथा अगर आप इस OD335Y कोड को एंटर करते है तो आपको ₹25 रुपये और मिलेंगे.
इसमें आपको वीडियोस को देखने का option भी दिया जाता है. जिसे पूरा करने के बाद आपको 200 से 500 Coins दिए जाते है. तथा उन Coins को मध्यरात्रि के समय पैसो में बदल दिया जाता है.
1. 250 Coins = | ₹01 |
स्टोर Ratings : 4.0
#10 Paytm First Games – Paisa Kamane Wala App
क्या हो अगर मैं कहु की पेटम में पैसे कमाने के लिए Paytm ने खुद एक अप्प को लांच किया है. जी हां Paytm first games को Paytm कंपनी के द्वारा ही बनाया गया है. तथा आप इसमें अपने जीते गए Points तथा पैसो को लगाकर गेम्स को खेल सकते है.
ये एप्लीकेशन में आपको कई सारे नए नए डेली टूर्नामेंट्स देखने को मिलेंगे. जिसे पूरा कर आप अपने paytm के पैसो को बढ़ा सकते है.
पेटम फर्स्ट गेम्स एप्लीकेशन में रेफेर का प्रोग्राम भी दिया गया है. जिसकी मददत से आप अपने Points को फ्री में कमाकर गेम्स को खेल सकते है. इसमें आप दूसरे लोगो को गेम्स के लिए चैलेंज कर के उनके पैसे भी जित सकते है.
इस app को लगभग 1 मिलियन से अधिक लेगो ने डाउनलोड किया है। इस एप्लीकेशन को आप गूगल प्ले स्टोर पर से डाउनलोड कर सकते है.
1. Per 1 Referal | 20 Points |
स्टोर Ratings : 4.0
#11 Earn Karo Se Paise Kaise Kamaye
Earn karo एक Affiliate Based एप्लीकेशन है. इसमें आपको अलग अलग प्रकार के प्रोडक्ट्स मिलेंगे तथा अगर आप उस प्रोडक्ट के लिंक को अपने दोस्तों के पास शेयर करते है. तो आपको प्रोडक्ट के हिसाब से 10 से 20 परसेंट (%) का Commision दिया जाता है.
Earn karo App की एक बेहतरीन बात यह है. की आपको Amazon तथा फ्लिपकार्ट के एफिलिएट लिंक बिना उनके Official Affiliate प्रोग्राम के ज्वाइन किये ही मिल जाता है.
और अगर आप चाहे तो किसी भी अमेज़न तथा फ्लिपकृत के प्रोडक्ट का लिंक Earn करो के (Make Link) सेक्शन में डालकर उस प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक बना सकते है.
सपोर्ट :- Earn karo के Balance तथा किसी भी बग से आपको परेशानी होती है. तो आप बेजिझक उनके Customer केयर से बात Phone तथा ईमेल के द्वारा कर सकते है. तथा उनका कस्टमर केयर सर्विस सचमुच सहरहनिय है.
अर्न करो के रेफेरल प्रोग्राम के तो कहने की क्या…
जब भी आप अपने दोस्तों को इस आप्लिकेशन को अपने Refer code तथा Link के Through ज्वाइन करवाते है तो आपको जिन्दीभर आपके दोस्त के हर Commision का 10% मिलता रहेगा।
स्टोर Ratings : 3.5
#12 Mall 91 Se Paise Kaise Kamaye
मॉल 91 एक भारतीय एप्लीकेशन है. Shopping तथा अर्निंग अप्प है. इसमें आपको डेली scratch कार्ड्स दिए जाते है. जिसे खोलने के बाद आपको रिवार्ड्स में पैसे और ऑफर्स दिए जाते है. ऑफर्स की मदत से आप महगें सामान सस्ते में खरीद सकते है.
इसमें शॉपिंग करने के लिए आपके पास डेबिट कार्ड तथा बैंक अकाउंट होना अनिवार्य नहीं है. इस एप्लीकेशन में users को पेटम से Pay करने का ऑप्शन मुहैया कराया जाता है.
इस एप्लीकेशन में रेफेर एंड अर्ण का विकल्प भी दिया जाता है जिसकी मदत से आप टीम बनाकर अपने Passive Income को बढ़ा सकते है.
इसमें आपको टूर्नामेंट्स भी देखने को मिलेंगे. तथा उस टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए आपको बस कार्ड्स को स्क्रैच करना होगा. और अगर आप जीतते है तो आपको इनाम के 10 से 500 रूपए तक आपके वॉलेट में भेज दिए जाते है.
स्टोर Ratings : 4.3
#13 Meesho Se Paise Kaise Kamaye
मीशो एक Reselling application है. जहाँ users को कमाई करने की पूरी छूट दी जाती है. आपको इस एप्लीकेशन में ढेरो-सारे प्रोडक्ट सस्ते दाम में देखने को मिल जायेगे. तथा आप किसी भी प्रोडक्ट का दाम अपने फायदे के हिसाब से सेट कर के व्हाट्सप्प तथा सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते है.
और अगर आपके भेजे गए लिंक के द्वारा कोई उस प्रोडक्ट को खरीदता है तो आपको आपके Set किये गए Margin का पैसा आपके अकाउंट में दे दिया जाता है.
इसमें काफी सारे कांटेस्ट चलते रहते है. जिसे पूरा करने पर आपको पैसे तथा महगें प्रोडक्ट्स देकर सम्मानित किया जाता है.
यह Housewifes तथा Students के लिए एक बेहतरीन पैसे कमाने की अप्प है. आप इस अप्प में जितना ज्यादा समय देकर मेहनत करते है. उतना ही बेहतर रिजल्ट आपको मिलता है.
स्टोर Ratings : 4.3
#14 PhonePay Se Paise Kaise Kamaye
फ़ोन पे काफी पुराण तथा विश्वासदायी एप्लीकेशन है. इसका इस्तेमाल आमतौर पर बैंक से पैसे निकलने तथा डिजिटल Payments करने के किया जाता है.
मगर इस अप्प से पैसे कमाने के बारे में शायद ही कोई ध्यान देता है. इस एप्लीकेशन में पेमेंट करने पर कुछ कैशबैक तो मिलता ही है. मगर कुछ चीज़े ऐसी है, जिसे लेने के लिए हमें थोड़ी मेहनत करनी पड़ती है.
जी हां , हम बात कर रहे है फ़ोनपे के रेफेर सिस्टम के बारे में. इसमें आपको रेफेरल करने के लिए 200 रूपए दिए जाते है. मगर कई बार इसके इनामी Ammount में बढ़ोतरी भी की जाती है.
1. When Your Friend Installs The Application | ₹0 |
2. When Your Friend do First Upi Payment Transfer | ₹200 |
स्टोर Ratings : 4.4
#15 GooglePay Se Paise Kaise Kamaye
गूगल के द्वारा निर्मित की गयी Google Pay App से पैसे कैसे कमाए ? गूगल ने इस एप्लीकेशन को 14 सितम्बर 2017 ई. में लांच किया था. तथा ये अप्प शुरू से अबतक लोगो को फ्री में पैसे देती आयी है.
इस अप्प में पैसे कमाने के लिए आपको अपने बैंक अकाउंट को इस एप्लीकेशन से जोड़ना होता है. तथा उसके बाद गूगल पे की तरफ से एक डिफ़ॉल्ट Upi एड्रेस दे दिया जाता है.
और जब भी आप किसी Google Pay के ऑफर को पूरा करते है. तब आपको इनाम के रूप में एक Scratch Card दिया जाता है. जिसे खोलने के बाद आपको पैसे दिए जाते है.
इस application को रेफेर करने पर भी अच्छी रकम दी जाती है…
1. When Your Friend Complets First Upi Payment | ₹81 – ₹101 – ₹201 |
स्टोर Ratings : 4.5
#16 Mcent Se Paise Kamaye
आप अपने मोबाइल से हमेशा कुछ न कुछ नया सीखते ही है. कैसा हो अगर आप सीखते सीखते पैसे भी कमा पाएं. हाँ दोस्तों Mcent एक वेब ब्राउज़र का एप्लीकेशन है. जिसमे की आपको सारे browers की स्मार्ट फैसिलिटी मिल जाएगी. जैसे की Incognito Mode तथा Zoom ऑप्शन।
इस ब्राउज़र को प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के बाद आपको इसमें अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर करना होता है. तथा उसके बाद जब भी आप गूगल या फिर अपने किसी भी जानकारी से रिलेटेड सर्च करते है. तब आपको Coins दिए जाते है.
तथा उन Coins की मदत से आप अपने किसी भी मोबाइल नंबर को Mcent से लिंक करके फ्री में रिचार्ज कर सकते है.
इस अप्प में आप अप्प्स को डाउनलोड कर के भी प्रति अप्प 20 से 50 रूपए तक पा सकते है. और जब भी आपके लिंक से कोई व्यक्ति Mcent को डाउनलोड कर एक App को डाउनलोड कर लेता है. तब आपको रेफेरल ammount के तौर पर 40 रुपये दिए जाते है.
1. When Your Friend Downloads Mcent | ₹00 |
2. When Your Friend Downloads an Application in Mcent | ₹40 |
स्टोर Ratings : 2.9
#17 Facebook – Paisa Kamane Wala App
पैसे कमाने की बात हो और फेसबुक जैसे बड़े कंपनी का नाम न आये ऐसा कैसे हो सकता है. फसेबूक भले ही एक सोशल मीडिया अप्प तथा वेबसाइट है. मगर आप इसकी मदत से हज़ारो से लाखो रुपये कमा सकते है.
Facebook Se Paisa Kamane का पहला तरीका है…
1. Products को बेचना
फेसबुक पर रोज़ाना करोड़ो Users एक्टिव रहते है. इसलिए अगर आप चाहे तो आप अपने पर्सनल प्रोडक्ट के साथ साथ एफिलिएट सामानों को बेच सकते है. उसके लिए आपको फेसबुक पर बस एक ग्रुप या पेज बनाने की आवश्यकता पड़ेगी.
2. Groups को बेचना
आप फेसबुक पर ग्रुप्स बनाकर बेच सकते है.
कई सारे ऐसे लोग होते है, जो अपने Niche से रिलेटेड ग्रुप्स को खरीदना चाहते है. तथा अगर आप अपने फेसबुक ग्रुप्स को Grow कर लेते है. तो आपको उस ग्रुप के मेंबर्स के हिसाब से अच्छी खासी रकम मिलगी.
3. फेसबुक Ads के द्वारा
फेसबुक Ads की मदत से आप अपने यूट्यूब चैनल पर View पाकर तथा अपने ब्लॉग को प्रमोट करके पैसे कमा सकते है.
स्टोर Ratings : 4.2
#18 Telegram – Paisa Kamane Wala
वैसे तो टेलीग्राम से पैसे कमाने के काफी सारे तरीके है. मगर आज हम जानेगे कुछ बेस्ट Effective तरीको के बारे में जिसकी मदत से लोग महीने के लाखो रुपये महीना कमा रहे है.
1. Linkshortner से पैसे
आप टेलीग्राम पर चैनल की मदत से ढेर सरे पैसे कमा सकते है. आपको बस अपने चैनल के सब्सक्राइबर्स को सोशल मीडिया तथा चैनल प्रमोशन से बढ़ाना है. उसके बाद आप अपने टेलीग्राम के चैनल पर New Released मूवीज के Short डाउनलोड Links को सेंड कर काफी सारे पैसे कमा सकते है.
2. Sponsorship से पैसे
जब आपके टेलीग्राम चैनल में अधिक सुब्स्क्रिबर्स हो जायेगे. तब आपको कंपनी तथा एप्लीकेशन के Sponsorships मिलगे. जिस कारन आप ढेर सारे पैसे Sponsor तथा रेफेरल के माध्यम से कमा पाएंगे.
3. प्रमोशन के लिए पैसे
यूट्यूब चैनल्स, ब्लॉग तथा Telegram Channel के प्रमोशन के लिए आपको अच्छी खासी रकम Pay की जाएगी. जिस से आप अपने चैनल को और ग्रो कर पाएंगे.
स्टोर Ratings : 4.4
#19 Whatsapp – Paisa Kamane Wala App
आप आजतक व्हाट्सप्प को सिर्फ Chatting करने के लिए इस्तेमाल करते होंगे. व्हाट्सअप में डायरेक्ट पैसे कमाने का कोई Feature तो नहीं दिया गया है. मगर हम बाहरी रिसोर्सेज को इस्तेमाल में लेकर Whatsapp से पैसे कमा सकते है.
1. ब्लॉग प्रमोशन
आप त्याहारों के रिलेटेड कोई Wishing Script अपने ब्लॉग पर पब्लिश कर. उसे Whatsapp के 50 से भी अधिक ग्रुप्स में शेयर कर. अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक लेकर गूगल Adsense से अच्छी कमाई कर सकते है.
2. लिंक शॉर्टनर
whatsapp के इन्फॉर्मेशनल Groups में ज्वाइन होकर आप किसी यूट्यूब वीडियो या फिर किसी इन्फॉर्मेशनल वेबसाइट का लिंक शार्ट कर ग्रुप्स में शेयर कर सकते है. और अगर आपका लिंक वायरल चला जाता है. तो उससे आपको Clicks के हिसाब से लगातार पैसे मिलते जायेगे।
स्टोर Ratings : 4.3
#20 Blogger – Paisa Kamane Wala App
गूगल के द्वारा निर्मित अप्प ब्लॉगर की मदत से आप फ्री में अपने Website को बना सकते है. तथा ब्लॉगर पर कुछ समय काम करने के बाद आप गूगल Adsense के लिए Apply कर सकते हैं.
और जब आपको गूगल एडसेंस का अप्रूवल मिल जायेगा तब से आपकी कमाई शुरू हो जाएगी। तथा आपको Impressions तथा Clicks के हिसाब से पैसे दिए जायगे.
शुरुआत में इन सभी कामो को मोबाइल से करना थोड़ा कठिन हो सकता है. लेकिन कुछ समय बाद आप एडसेंस की मदत से Pc पर शिफ्ट कर सकते है.
स्टोर Ratings : 3.5
#21 Cashboss Paisa Kamane Wala App
Cashboss एक काफी पुरानी तथा ट्रस्टेड अप्प है. इसमें आप अप्प डौन्लोडिंग कर के पैसे कमा सकते है. इस एप्लीकेशन में सभी Users को एप्लीकेशन डौन्लोडिंग तथा स्पिनिंग का फंक्शन दिया जाता है.
Spinning कर के आप 0 से 20 रुपये तक कमा सकते है. आपको एक दिन में एक ही फ्री Spin दिया जाता है.
कमाए गए पैसो को पेटम के माध्यम से निकला जा सकता है. इस अप्प को रेफेर करने पर इंस्टेंट 5 रुपये दिए जाते है.
स्टोर Ratings : 3.5
#22 Dhani Paisa Kamane Wala App 2020
धनी एप्लीकेशन से पैसा, ये सुनने में थोड़ा अटपटा सा है. क्युकी इस एप्लीकेशन को basically Loan लेने के लिए बनाया गया है.
आपने कभी न कभी इस अप्प का Advertisment जरूर देखा होगा. और उसके बाद आपको यह भी पता चला होगा की इस एप्लीकेशन के ब्रांड अम्बेसेडर भारतीय टीम के पूर्व कप्तान धोनी जी है.
इस अप्प के अपडेट के बाद एक नया रेफेर एंड Earn का सिस्टम को add किया गया है. जिसकी मदत से आप प्रति रेफेर 30 रुपये पा सकते है.
अगर आप चाहे तो आप अपने घर के सारे 4-5 फ़ोन में इस अप्प को डाउनलोड तथा रजिस्टर कर 100 से 200 रुपये आसानी से कमा सकते है.
स्टोर Ratings : 3.5
#23 True Balance Paisa kamane Wala App 2020
True Balance एप्लीकेशन को शुरुवाती दौर में पैसे कमाने के लिए बनाया गया था. लेकिन जैसे जैसे ये एप्लीकेशन विकसित होता गया वैसे वैसे समय से साथ इसमें बदलाब कर इसे Paytm जैसा बना दिया गया.
मगर इस अप्प को इस्तेमाल कर के अच्छी कमाई की जा सकती है. इसमें कमाई करने के लिए आपको अनेको तरीके मिलेंगे जैसे की जब भी आप इस अप्प में पैसे add करते है. तब आपको Cashback के तौर पर पैसे दिए जाते है.
आप इस एप्लीकेशन की मदत से आप वो सभी काम कर सकते है, जो आप Paytm से कर पाते है.
क्युकी, ये अप्प अभी विकसित ही हो रही है तो आपको इसमें पेटम अप्प से ज्यादा कैशबैक देखने को मिलेगा.
True Balance App का चार्ट निचे दर्शाया गया है…
Product Type | Cashback |
Prepaid | 2% |
Postpaid | 0% |
Dth | 3% |
Gas | 2% |
Elec | 2% |
Shop | 5% |
Train | 5% |
Gold | 2% |
स्टोर Ratings : 4.1
#24 Mobikwik App Se Paise Kaise Kamaye 2020
Mobikwik अप्प एक डिजिटल पेमेंट एप्लीकेशन है. आपने कभी न कभी फ्लिपकार्ट से शॉपिंग जरूर की होगी और शॉपिंग किये हुए आइटम की डिलीवरी होने पर आपको कुछ सुपरकॉइन दिए जाते है.
उसी तरह से Mobikwik App में भी आपको किसी भी पैमेंट को पूरा करने पर supercash दिया जाता है. तथा आप उन supercash को पैसो में Covert कर अपने बैंक या किसी E-वॉलेट में भेज सकते है.
मोबिक्विक में कमाए गए Supercash से आप फ्लिपकार्ट तथा अनेको ऑनलाइन पैसे लेने वाले Sites और अप्प से खरीदारी कर सकते हो.
मोबिकविक में रेफेर करने का विकल्प भी दिया जाता है. तथा अगर आप कुछ मोबाइल में ही इस आप को डाउनलोड करवा पाने में सक्षम हुए तो आप हजारो रुपये आसानी से कमा पाएंगे.
1. When Your Friend Downoads The Application | ₹00 |
2. When He Adds ₹50 Money In Account | ₹100 |
स्टोर Ratings : 4.1
#25 Youtube App Se Paise Kaise Kamaye 2020
Google के द्वारा बनाया गया यूट्यूब आज की तारीख़ में काफ़ी ज्यादा पॉपुलर हो चूका है. तथा जरूर आप भी Youtube को अपने रोज़ाना डेली रूटीन में शामिल जरूर करते होंगे. यहाँ पर आपको सभी विषयो के बारे में कूट कूट कर जानकारियाँ मिलती है.
पर क्या आपने कभी सोचा है की जो लोग Youtube पर वीडियो में जानकारिया बताते है. वो क्या फ्री में काम करते हैं?
तो इसका जवाब न भी है और हां भी क्युकी जब आप यूट्यूब चैनल पर वीडियो डालना शुरू करते है. तो आपको 1000 सब्सक्राइबर्स और 4000 घंटे का Watchtime पूरा करना होता है.
तथा इस Criteria को पूरा करने के बाद आपको अपने चैनल पर Ads लगाने के लिए Allow कर दिया जाता है. तथा जब आपके वीडियोस पर Ads दिखने लगेंगे, तब आप यूट्यूब से अच्छे खासे पैसे कमा पाएंगे।
स्टोर Ratings : 4.1
#26 Pocket Money App Se Paise Kaise Kamaye
पॉकेट मनी अप्प आपने शायद कभी न कभी इस्तेमाल किया होगा और आपने कुछ पैसे Earn कर इसे Quit कर दिया होगा. क्युकी इस अप्प के पुराने वर्शन में काफी सारी कमिया थी.
मगर अब उन सभी कमिओ को Fix कर इसे Update कर दिया गया है. इसके नए Version में आपको अप्प डाउनलोड कर पैसे कमाने का विकल्प दिया जाता है. तथा रेफेर करने पर 10 रुपये दिए जाते है.
यह एप्लीकेशन 2 स्टेप रेफेरल सिस्टम को फॉलो करता है.
1. After Entering The Referal Code When You Installs 1st App On Your Device | ₹05 |
2. when You Earns ₹40 In Pocket Money App | ₹05 |
#27 Instagram App Se Paise Kaise Kamaye
इंस्टाग्राम फेसबुक के द्वारा बनाया गया एक सोशल शेयरिंग प्लेटफॉर्म है. जिसपर आप आपने यादो को Photos और वीडियोस के माधयम से शेयर कर सकते है.
इंस्टा से पैसे कमाने के लिए आपको कोई महान जानकारियाँ जानने की जरुरत बिलकुल भी नहीं है. आपको मात्र अपने Instagram के Followers को बढ़ाने होंगे.
और जब आपके इंस्टाग्राम अकाउंट के फोल्लोवेर्स बढ़ जायेगे तो आप इन 3 तरीकों से पैसे कमा पाएंगे।
#1 दूसरो के अकाउंट को प्रमोट करना
जब आपका Userbase मजबूत हो जायेगा तब आप दुसरो के अकाउंट को प्रमोट करने के लिए Freelancing वेबसाइट पर एक पोस्ट दाल सकते है. जिससे आपको आसानी से कस्टमर्स से साथ साथ पैसे भी मिलेंगे.
#2 Affiliate लिंक से सामानो को बेचना
आपने जिस टॉपिक पर आपने अकाउंट शुरू किया होगा. उसी टॉपिक से रिलेटेड कोई समान का एफिलिएट लिंक देकर पैसे कमा सकते है.
इंस्टाग्राम पर सामानों को बेचने में आपको ज्यादा दिक्कत नहीं होगी. Because यहाँ पे आपको सारे Targeted Users मिलेंगे जिससे आपको सामानों को बेचने में आसानी होगी.
#3 स्पॉन्सरशिप से पैसे
इंस्टाग्राम पर रोज़ ट्रस्टेड कम्पनीया अपना कंपनी या प्रोडक्ट प्रमोट तथा उसका प्रचार करवाना चाहती है. तथा वे ऐसे इंस्टा एकाउंट्स की तलाश करते है. जहाँ से उन्हें अच्छी खासी income के साथ साथ ट्रैफिक भी मिले.
वैसे ही आपको भी weekly और Monthly Sponsorhips मिलेंगे जिसकी मदद से आप काफी सारा पैसा मात्र एक Post से कमा पाएंगे।
स्टोर Ratings : 4.1
Signing Out
आशा करता हु की Paisa Kamane Wala App के बारे में अब आपके मन में कोई डाउट नहीं होगा। पर अगर आपको हमारे ब्लॉग में कोई कमी का सामना करना पड़ा हो तो आप [email protected] पर अपनी शिकायत भेज सकते है. ताकि हम जल्द से जल्द अपने यूजर Experiance को बेहतर बना सकें।
हमारे वेबसाइट Compc.in पर आने के लिए धन्यवाद !
Too good information…
Thanks for your feedback and appreciation 🙂
be connected with us so that you can get all updates of our blogs