Pubg गेम हमेशा की तरह अपने सॉफ्टवर्स तथा User Experiance को बेहतर करने में लगा हुआ है.

चेतावनी (Suggestion): पब्जी मोबाइल तथा पब्जी मोबाइल लाइट को भारत में क़ानूनी तौर पर Ban कर दिया है. इसलिए हम आपको इस Pubg Lite 0.19.0 Update Download करने की सलाह बिलकुल नहीं देंगे।
लेकिन पिछले कई दिनों से Pubg मोबाइल तथा Pubg mobile lite गेम पर भारत में बन का खतरा मडरा रहा है. पर बिना इनसभी चीज़ो की परवाह किये Pubg मोबाइल लाइट गेम में 0.19.0 का नया अपडेट जोड़ दिया गया है.
मगर भारतीय सरकार के आर्डर के चलते Tencent तथा Chinese कंपनी द्वारा बनाये गए सभी एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर से हटा दिया गया है. क्युकी यह भारतीय लोगों के डाटा का दुरूपयोग कर रहे थे.
जिसके कारण चीन की तकनीकी छेत्र में भारत के ऊपर अच्छी पकड़ बनती जा रही थी.
मगर अभी हमारा मुद्दा यह है, की Pubg Lite 0.19.0 Update Download और Install कैसे किया जाये. तो आप हमारे आर्टिकल के साथ बने रहिये. ताकि आपको पब्जी मोबाइल लाइट को डाउनलोड और Install करने में किसी भी तरह की परेशानी न हो…
अनुक्रम
FEATURES



पब्जी मोबाइल लाइट को डाउनलोड करने से पहले हम आपको इसमें आने वाले नए फीचर्स के बारे में बता देते है.
Lobby Updates
1. Waiting Lobby : पुबज मोबाइल लाइट के पुराने वर्शन में आपको Lobby में pubg लाइट गेम के 1st अनिवर्सरी का बोर्ड देखने को मिलता था. पर ०.१९.०. के अपडेट में उसे Remove कर दिया गया है.
2. New Vehicles : इसके नए अपडेट में दो नयी गाड़िओ को जोड़ दिया गया है.
3. Lobby Background : इस अपडेट को डानलोड करते ही सभी प्लेयर्स को एक बैकग्राउंड दिया जाता है. जिसे अप्लाई करने के बाद लॉबी का पूरा लुक एकदम नए जैसा हो जायेगा।
जिसमे पहला है – ऑटो रिक्शा और दूसरा है Mirado .
New



1. New Mode : Pubg लाइट के नए फीचर्स के साथ साथ इसमें एक नया Zombie मोड को भी जोड़ दिया गया. है. जिसमे खिलाड़िओ को दुश्मनो के साथ-साथ Zombies से भी लड़ना होता है. ज़ोंबी मोड के पहली रात में आप आसानी से Survive कर लेंगे मगर दूसरी रात में आपके मारे जाने के Chances काफी ज्यादा बढ़ जाते है.
2. New Weapons : इसके ज़ोंबी मोड में कुछ नए वेपन्स को जोड़ दिया गया है. जैसे flame thrower और 200 गोलिआ वाली बन्दूक।
3. Stadium Myths : पुबज मोबाइल लाइट के बीटा वर्शन में Stadium को नहीं दर्शाया गया था. इसलिए प्लेयर्स को यह लग रहा था, की इस बार पुबज लाइट में से स्टेडियम को हटा दिया जायेगा. मगर इसके नए अपडेट में ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला है.
4. Granade Glich : प्लेयर्स को यह दिक्कत कई बार होती थी. वह जब भी Granade पर क्लिक करते थे. तब granade ऑटोमेटिक हाथ से फेक दिया जाता था. जिस से दुश्मन पहले ही सतर्क हो जाते थे. पर अब उस Glich को ठीक कर दिया गया है.
Pubg Lite 0.19.0 Update को डाउनलोड करने से पहले यह जरूर सुनुश्चित कर ले की आपके पास लगभग 600MB का इंटरनेट डाटा उपलब्ध हो नहीं तो आपको गेम Downloading के वक्त कुछ परेशानिओं का सामना करना पड़ सकता है.
PUBG Mobile Lite Ver. 0.19.0 अप्प + Obb का पूरा साइज 565.9 MB है.
Steps To Download
Pubg Mobile Lite को डाउनलोड करने के लिए निचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करे.
स्टेप 1. निचे दिए गए Download Now बटन पर Click कर एप्लीकेशन को डाउनलोड कर ले.
स्टेप 2. सेटिंग्स में जाकर ‘Install from unknown sources’ विकल्प को Enable कर दे. Path : Settings > Safety and Privacy > Allow Installation from Unknown Sources
स्टेप 3. अप्प downloading पूरा होने के बाद गेम को Install कर मज़े ले.
Pubg mobile lite के इस अपडेट में हैकर्स के ऊपर भी खास ख्याल रखा जायेगा और जो प्लेयर्स Esp hacks का इस्तेमाल करेंगे उन्हें जल्द से जल्द बन कर दिया जायेगा।
आज के इस लेख ” Pubg Lite 0.19.0 Update Download ” में इतना ही.
आशा करता हु की आपको यह लेख पसंद आया होगा. अगर हां तो हमारे साथ अपने विचार कमेंट के माध्यम से जरूर साझा करे.
और अगर आपको इस आर्टिकल में कुछ कमी लगी हो तो आप हमें जरूर बताये. ताकि हम अपने यूजर Experiance को और बेहतर कर सकें…
जाते-जाते आपसे एक निवेदन करुगा. हमारे साथ आगे भी जुड़े रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को जरूर से Like करे. ताकि भविष्य में हम आपसे आसानी से जुड़ सके.
ना आप भूलिए ना हम भूलेंगे जाते जाते बस अलविदा कहेंगे